नई दिल्ली, मई 8 -- गर्मियों बॉडी हीट और जलन से परेशान रहते हैं। स्किन पर एक्ने और मुंहासे निकलने लगते हैं। तो इन सारी समस्याओं का निदान चंदन है। चंदन शरीर को ठंडक देने के साथ ही कई तरह से फायदा पहुंचाता है। अगर स्किन पर चंदन फेस पैक लगाया जाए तो पिंपल, एक्ने के साथ ही बॉडी हीट से भी राहत मिलती है। जानें चंदन को स्किन पर लगाने के फायदे। स्किन पर चंदन लगाने के फायदे

गर्मियों की वजह से स्किन पर पिंपल और एक्ने निकलना शुरू हो जाते हैं। जिनसे राहत देने में चंदन का फेस पैक मदद करता है। जिन जगहों पर पिंपल हुए हैं, उनके ऊपर चंदन के लेप को लगाएं और रातभर के लिए छोड़ दें। बस अगली सुबह इसे धो लें। चंदन की ठंडक स्किन में हो रही गर्मी को शांत कर सूजन को भी कम करती है। पिंपल से परेशान हैं चंदन को घिसकर उसमे हल्दी चुटकीभर और कपूर को पीसकर चुटकीभर मिला ल...