नई दिल्ली, मई 8 -- Vodafone idea share: कर्ज संकट से जूझ रही टेलीकॉम सेक्टर की दिग्गज कंपनी वोडाफोन आइडिया एक बार फिर रिकवरी मोड में है। इस बीच, ब्रोकरेज नुवामा सिक्योरिटीज ने कंपनी के शेयर पर अपनी होल्ड रेटिंग को बरकरार रखा है। नुवामा ने कहा-हमारा मानना ​​है कि वोडाफोन आइडिया अब 'गोइंग-कॉन्सर्न' की राह पर है। इसका मतलब है कि कंपनी को चालू रखने के मजबूत प्रयास हो रहे हैं। हालांकि अब भी कंपनी पूरी तरह से संकट से बाहर नहीं निकली है। ब्रोकरेज ने शेयर पर 'होल्ड' रेटिंग को दोहराते हुए टारगेट प्राइस को 14 रुपये पर बरकरार रखा है। बता दें कि अभी वोडाफोन आइडिया के शेयर की कीमत 12 रुपये के स्तर पर है। बुधवार को कारोबार के दौरान शेयर ने करीब 2 फीसदी की तेजी के साथ 12.71 रुपये के स्तर को टच किया। यह शेयर जनवरी 2024 में 18.42 रुपये के स्तर को टच कर लि...