नई दिल्ली, अप्रैल 25 -- Parliament security breach case : देश की संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने के आरोपियों पर कानून अपना काम कर रहा है। अब दिल्ली की एक अदालत ने दिल्ली पुलिस को 30 दिन का समय दिया है और कहा है कि 30 दिन में पुलिस इस केस में अपनी जांच पूरी करे। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने की जांच कर रही है। दिल्ली पुलिस ने इस केस की जांच पूरी करने के लिए अदालत से 45 अतिरिक्त दिनों की मांग की थी और कहा था कि इसके बाद वो चार्जशीट फाइल करेगी। कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को जांच पूरी करने के लिए 30 दिन का वक्त दिया है। आपको बता दें कि 13 दिसंबर, 2023 को कुछ लोगों ने संसद के अंदर उपद्रव किया था। इन्होंन संसद में पीले रंग का स्प्रे भी किया था। संसद के अंदर के साथ ही साथ संसद भवन के बाहर भी प्रदर्शन किया गया था। इससे पहले ...