नई दिल्ली, मई 8 -- वनप्लस फिर नया फोन लॉन्च कर बाजार में धूम मचाने की तैयारी में है। ऐसा कहा जा रहा है कि वनप्लस नंबर सीरीज में एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है, जिसे OnePlus 12T नाम से लॉन्च किया जाएगा। T-सीरीज का यह अपकमिंग स्मार्टफोन एक अफोर्डेबल प्राइस पॉइंट में फ्लैगशिप फोन जैसा एक्सपीरियंस प्रदान करेगा। अपकमिंग फोन में क्या होगा खास, चलिए डिटेल में बताते हैं सबकुछ...भारत में कब होगा लॉन्च? एंड्रॉयड सेंट्रल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 2023 में स्किल करने के बाद वनप्लस फिर से एक टी-सीरीज फोन पेश करने की तैयारी में है। लेकिन इस साल के अंत में भारत और अन्य ग्लोबल मार्केट में आने से पहले इसे चीन में OnePlus Ace 3 Pro के नाम से उतारा जाएगा।चलिए एक नजर डालते हैं OnePlus 12T के स्पेसिफिकेशन पर: लीक ने अपकमिंग OnePlus 12T के कुछ ड...