भोपाल, जनवरी 6 -- भोपाल के एक बालगृह से 26 लड़कियां गायब पाई गईं हैं। यह बालगृह अवैध तरीके से बगैर किसी अनुमति के चल रहा था। दरअसल, बाल आयोग (NCPCR) के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो इस बाल गृह का निरीक्षण करने पहुंचे थे। रिकॉर्ड में 68 बच्चियों का नाम दर्ज था लेकिन वहां केवल 41 लड़कियां ही मिलीं। प्रियंक ने कहा कि बच्चियों को यहां गुपचुप ढंग से रखा गया है और उनसे ईसाई धार्मिक प्रैक्टिस कराई जा रही है। इस मामले को लेकर पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान भी ऐक्शन मोड में आ गए हैं। यह बाल गृह परवलिया थाना क्षेत्र के तारासेवनिया में है। 26 लड़कियां गायब...जानकारी के मुताबिक, इस अवैध बाल गृह में कई राज्यों की बच्चियां रहती हैं। प्रियंक कानूनगो ने 'एक्स' पर बताया कि बच्चियों की उम्र 6 से 18 साल के बीच में है और उनमें से अधिकांश हिंदू हैं। उन्होंने कहा कि य...