पटना, अप्रैल 27 -- बिहार में पांच लोकसभा क्षेत्रों में शुक्रवार को अमूमन शांतिपूर्ण मतदान हुआ। इस दौरान 11 बूथों पर मतदाताओं ने वोट का बहिष्कार किया। बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एचआर श्रीनिवास ने बताया कि इस चरण में कुल 11 बूथों पर विभिन्न मुद्दों पर मतदान का बहिष्कार किया गया। इनमें किशनगंज के अमौर विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या-48,49, 52, 53, 54, 55, 109 एवं 110, भागलपुर के गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या -92 एवं 93 तथा बांका के सुलतानगंज विधानसभा क्षेत्र की बूथ संख्या- 192 शामिल हैं।  मतदान के दौरान कुल 71 शिकायतें प्राप्त हुईं। सभी शिकायतों का ससमय निबटारा किया गया। इन क्षेत्रों में 98.91 लाख नकद, 72,747 लीटर अवैध शराब जब्त किया गया, जिसका मूल्य 2.62 करोड़ रुपये है। दूसरे चरण के मतदान की समाप्ति के बाद बिहार के मुख्य निर...