जयपुर, मई 2 -- राजस्थान के धौलपुर जिले में बुधवार आधी रात को बाड़ी शहर में दर्दनाक हादसा हो गया। काम करते वक्त मकान के तीसरी मंजिल की छत भरभरा कर ढह गई, जिसके मलबे में दबने से दो मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में आधा दर्जन से अधिक मजदूर गंभीर रुप से घायल हुए हैं। जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे को लेकर उपखंड अधिकारी राधेश्याम मीणा ने बताया कि हादसे के कारणों की पुलिस एवं प्रशासन द्वारा जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच में हादसे को लेकर लापरवाही सामने आई है। निर्माण करा रहे ठेकेदार द्वारा मजदूरों को सुरक्षा के पर्याप्त उपकरण नहीं दिए गए थे। जानकारी मिली है कि मजदूरों द्वारा हेलमेट एवं बेल्टों का भी प्रयोग नहीं किया गया था। जानकारी के मुताबिक बाड़ी शहर के संत नगर सड़क मार्ग पर मकान का निर्माण चल रहा था। ...