नई दिल्ली, फरवरी 8 -- हाइब्रिड कारों की डिमांड तेजी से बढ़ रही है। यही वजह है कि इन कारों पर लंबी वेटिंग चल रही है। हाइब्रिड सेगमेंट में मारुति और टोयोटा की कारों की डिमांड सबसे ज्यादा है। खासकर टोयोटा की अर्बन क्रूजर हाईराइडर CNG ग्राहकों की पहली पसंद बनी हुई है। कंपनी ने इस कार की डिमांड और सप्लाई के बीच के अंतर को कम करते हुए इसका वेटिंग पीरियड कम कर दिया है। इस महीने इस कार को खरीदने पर ग्राहकों को डिलीवरी के लिए 12 से 13 महीने का इंतजार करना होगा। जनवरी में इसका वेटिंग पीरियड 14 से 15 महीने था। यानी इसमें 2 महीने की कटौती हुई है। इसी कार के नियो ड्राइव वैरिएंट की डिलीवरी के लिए ग्राहकों को 8 से 9 महीने का इंतजार करना पड़ेगा है। जबकि हाइब्रिड मॉडल 4 से 5 महीने के इंतजार के बाद मिल जाएगा। दूसरी तरफ, इनोवा हाईक्रॉस (हाइब्रिड) की डिलीवरी ...