प्रयागराज, मई 8 -- Samajwadi Party MLA: मेरठ से सपा विधायक रफीक अंसारी पिछले 26 सालों से अधिक समय से कानूनी तौर पर फरार चल रहे हैं। इस दौरान अदालत से उनके खिलाफ लगातार गैर जमानती वारंट और कुर्की के आदेश जारी होते रहे मगर आज तक कोई भी वारंट उन्हें तामील नहीं कराया जा सका। रफीक अंसारी ने जब अपने खिलाफ दर्ज़ मुकदमे की कार्रवाई रद्द करने के लिए हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की तो अदालत भी यही देखकर दंग रह गई कि किस प्रकार से एक विधानसभा सदस्य के खिला़फ कार्रवाई करने में राज्य मशीनरी और न्यायिक प्रक्रिया विफल रहे। कोर्ट ने इस स्थिति पर कठोर टिप्पणी करते हुए न सिर्फ रफीक की याचिका खारिज कर दी बल्कि डीजीपी को यह भी निर्देश दिया है कि वह वारंट तामील कराकर अदालत में अपनी रिपोर्ट दाखिल करें। विधायक रफीक की याचिका पर सुनवाई कर रहे न्यायमूर्ति संजय कुमार ...