नई दिल्ली, अप्रैल 25 -- दिल्ली टैक्सी एंड ट्रांसपोर्टर्स एसोसिएशन ने आगामी लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने का ऐलान कर दिया है। यूनियन ने केंद्र और दिल्ली की आम आदमी पार्टी (आप) सरकार पर उनकी मांगों को नजरअंदाज करने का आरोप लगाया है।   दिल्ली टैक्सी टूरिस्ट ट्रांसपोर्टर्स एंड टूर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ने बुधवार को घोषणा की कि यूनियन के सदस्य और उनके परिवार आगामी लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे। यूनियन के सदस्यों में केंद्र और दिल्ली सरकार के खिलाफ लंबे समय से लंबित- पैनिक बटन, स्पीड गवर्नर और टोल टैक्स फीस को खत्म करने जैसी उनकी मांगों पर कोई ठोस निर्णय नहीं लेने से भारी नाराजगी है। एसोसिएशन में 1,000 ड्राइवरों सहित लगभग 1,500 सदस्य हैं। द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय सम्राट ने कहा कि हम लगभग एक दशक से कुछ मुद्...