कुशीनगर, अप्रैल 20 -- कुशीनगर।हाटा ब्लाक मुख्यालय पर अधिकारियों की कमी से विकास कार्यों और जनता की समस्याओं के निराकरण में देरी हो रही है। यहां आधा दर्जन एडीओ के पद रिक्त हैं। कई विभाग अतिरिक्त प्रभार के भरोसे चल रहे हैं। जिससे विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं। गांवों के विकास में ब्लाक एक महत्वपूर्ण कड़ी है । हाटा विकास खंड में 53 ग्राम पंचायतें हैं जहां 11 क्लस्टर की बजाय आठ पंचायत सचिवों के भरोसे ही काम चल रहा है। एडीओ पंचायत सुकरौली को हाटा ब्लाक का अतरिक्त प्रभार दिया गया है। ब्लाक में जो टीए तैनात हैं, उन्हें सुकरौली का भी अतरिक्त प्रभार मिला है। जेई आरईडी कृष्ण कुमार मद्वेशिया मोतीचक के साथ हाटा का अतिरिक्त प्रभार देख रहे हैं। एडीओ एजी, सीओ पीआरडी, एडीओ समाज कल्याण, एडीओ कोआपरेटिव, एडीओ सांख्यिकी के भी पद रिक्त हैं। एडीओ आईएसबी सुकर...