देहरादून, मई 8 -- स्वास्थ्य, शिक्षा विभाग और नगर निगम की बैठक ली। उन्होंने कार्ययोजना बनाकर घर-घर सर्वे के निर्देश दिए। नगर निकायों को पूरा एक्शन प्लान बनाकर फॉगिंग और स्वच्छता अभियान चलाने को कहा। उन्होंने सीएमओ को निर्देश दिए कि वह अस्पतालों में व्यवस्था बनाएं और बेड रिजर्व करें। डेंगू की रोकथाम और काउंसलिंग के लिए कंट्रोल रूम बनाया जाए। ब्लड बैंक को भी व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए गए। सरकारी और निजी स्कॉलर के प्रधानाचार्य और प्रबंधकों से कहा कि स्कूलों में बच्चों को फुल ड्रेस में बुलाएं। उधर, दून अस्पताल में चिकनगुनिया के दो नए मरीज मिले हैं। डीएमएस डॉ. धनंजय डोभाल ने बताया कि अब तक 10 मरीज पॉजिटिव आए। डेंगू  की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट मोड पर है। अस्पतालों में बेड को रिसर्व रखा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...