नई दिल्ली, मई 9 -- सोनाक्षी सिन्हा हाल ही में वेब सीरीज हीरामंडी में अपनी जबरदस्त परफॉर्मेंस को लेकर छाई हुई हैं। क्रिटिक्स से लेकर दर्शक तक सभी ने सोनाक्षी के काम की तारीफ की है। हीरामंडी में सोनाक्षी ने फरीदन और मां रिहाना का किरदार निभाया है और उनके दोनों किरदारों को पसंद किया जा रहा है। अब सोनाक्षी ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि उन्हें रेखा से सबसे बड़ी तारीफ मिली है।रेखा बनीं सोनाक्षी की मां पिंकविला से बात करते हुए सोनाक्षी ने कहा कि हीरामंडी के प्रीमियर के दौरान रेखा ने उनके काम की तारीफ की थी। इतना ही नहीं रेखा ने खुद को उनकी दूसरी मां तक कहा था। एक्ट्रेस ने कहा, रेखा जी ने मेरी मां को कहा कि वह मेरी दूसरी मां हैं। जब मैं और मेरी मां उनसे मिली तो उन्होंने मेरी मां से कहा कि यह मेरी बेटी हैं, आपकी नहीं। रेखा की बात सुन...