भागलपुर, अप्रैल 27 -- सुल्तानगंज, निज संवाददाता। बांका लोकसभा क्षेत्र के चुनाव को लेकर सुल्तानगंज प्रखंड में बनाए गए 205 बूथों में से बूथ संख्या 192 को छोड़कर अन्य सभी पर शुक्रवार की सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान हुआ। शुरुआत में लगभग बूथों पर मतदाओं की भीड़ रही। जैसे-जैसे धूप की तपिश बढ़ने लगी मतदाताओं में कमी दिखने लगी। पहले दो घंटे में यहां मतदान का प्रतिशत नौ प्रतिशत रहा। ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के बूथों पर महिला व युवा मतदाताओं में काफी उत्साह रहा।ज्यादातर बुजुर्ग मतदाता परिवार के सदस्यों के साथ मतदान करने पहुंचते रहे। तेज धूप के कारण मतदान का प्रतिशत कम रहा। कुछ विशेष जाति बहुल बूथों पर वोटरों में उत्साह देखा गया, लेकिन संख्या बल के हिसाब से भीड़ नहीं दिखी। कई मतदाता जो घर से बाहर रहते हैं वे मतदान करने घर आए थे। मतदान शुरू हो...