भागलपुर, अप्रैल 28 -- सुल्तानगंज, निज संवाददाता। बाथ थाना क्षेत्र अंतर्गत धांधी-बेलारी पंचायत के मनिहारी गांव के लोगों को पीने के पानी के लिए भी परेशानी उठानी पड़ती है। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर गांव में शुक्रवार को रोड को लेकर वोट बहिष्कार करने वाले ग्रामीणों द्वारा बताया गया था कि सड़क विहीन इस गांव में संचालित नल-जल योजना से सभी को पर्याप्त पानी आज तक नहीं मिला।मतदान केंद्र के समीप अवस्थित पंपगृह व जलमीनार से जुड़े उपभोक्ताओं को आवश्यकतानुसार पानी नहीं मिलने की शिकायत पंचायत प्रतिनिधि एवं अधिकारी से भी की गयी लेकिन समाधान नहीं हो सका। इधर मतदान बहिष्कार के दूसरे दिन गांव में सामान्य स्थिति बनी रही। लोग खेतीबाड़ी समेटने एवं मजदूरी करने में व्यस्त दिखे। लेकिन पहले की तरह गांव में लोगों के बीच चहल-पहल नजर नहीं आई। लोग अब खुलकर कुछ नहीं बोल...