नई दिल्ली, अप्रैल 27 -- लोकसभा चुनाव के दौरान दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अनुपस्थिति में उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल आज से आम आदमी पार्टी (आप) के लिए प्रचार शुरू करेंगी। 'आप' नेता और दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री आतिशी ने कहा कि सीएम की पत्नी शनिवार को पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से मेगा रोड शो के जरिये चुनाव प्रचार शुरू करेंगी। पार्टी कार्यालय में आयोजित पत्रकारवार्ता में शुक्रवार को आतिशी ने कहा कि आचार संहिता लगने के तुरंत बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया गया। भाजपा नहीं चाहती थी कि सीएम चुनावी मैदान में उतरकर प्रचार करें, इसलिए एक झूठे केस में उन्हें गिरफ्तार किया गया। अब तक उनके खिलाफ कोई सबूत नहीं मिला है। उनकी गिरफ्तारी के विरोध में जनता से आशीर्वाद और पार्टी उम्मीदवारों के लिए वोट म...