वाराणसी, मई 9 -- वाराणसी। कार्यालय संवाददाताकबीर नगर में बुधवार अलसुबह सीवर लाइन बिछाते समय पाइप लाइन धंसने के बाद ठेकेदार के कर्मचारी काम छोड़कर भाग गए। इस कारण क्षेत्र के दो दर्जन से अधिक परिवारों को पेयजल संकट झेलना पड़ रहा है। दो दिन पहले ही स्थानीय लोगों और जनप्रतिनिधि ने जलकल विभाग के सामने ठेकेदार की लापरवाही उजागर की थी। जलकल के आला अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर ठेकेदार को मानक के अनुसार काम करने का निर्देश दिया लेकिन मनमानी जारी रहने का खामियाजा अब क्षेत्र के लोगों को उठाना पड़ रहा है। लोगों की शिकायत पर जलकल अधिकारी बुधवार को मौके पर पहुंचे और ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट करने का भरोसा दिया। स्थानीय निवासियों ने कहा कि नौ दिन से पेयजल आपूर्ति नहीं हो रही है। ठेकेदार ने मानक के अनुसार पाइप के नीचे गिट्टी नहीं बिछाई थी जिसके कारण पाइप ध...