चम्पावत, मई 8 -- - धुंध छाने से लोगों को झेलनी पड़ रही है दिक्कतचम्पावत, संवाददाता। सीमांत तल्लादेश के जंगल में आग लग गई। इससे वन संपदा को नुकसान पहुंचा। वनाग्नि से इलाके में धुंध छाई है। इस वजह से लोगों को तमाम तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। चम्पावत के सीमांत तल्लादेश के पोलप गांव के जंगल आग की चपेट में आ गया। वनाग्नि से तमाम तरह की वनस्पतियों को नुकसान पहुंचा है। इसके अलावा जीव जंतुओं की मौत भी हो गई। जंगल में लगी आग से ग्रामीणों का जीना मुहाल हो गया है। धुंए से सीमांत इलाके के ग्रामीणों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है। भारतीय क्षेत्र के अलावा पड़ोसी देश नेपाल के जंगल भी आग से सुलग रहे हैं। सीमांत क्षेत्र के भुवन जोशी, रमेश चंद्र, किसन सिंह, होशियार सिंह आदि ग्रामीणों ने बताया कि नेपाल के रूपाल क्षेत्र के जंगल में आग लगी है...