मेरठ, अप्रैल 20 -- सरधना में मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हुआ। मतदान को लेकर लोगों में कम उत्साह देखने को मिला। अधिकांश पोलिंग बूथों पर दिनभर सन्नाटा रहा। इक्का दुक्का बूथ पर ही मतदाताओं की लाइन दिखी। अधिकारियों ने गांवों का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। सुबह करीब सात बजे सरधना क्षेत्र के सभी पोलिंग बूथों पर मतदान शुरू हो गया। लोग सुबह से ही वोट डालने के लिए लाइनों में लगने शुरू हो गए। सरधना के संत जोजफ्स कालेज सभी बूथों पर मतदाताओं की सुबह लाइन दिखी, उसके बाद यहां सन्नाटा पसर गया। यही हाल जैन कॉलेज, लोकप्रिय इंटर कॉलेज, चंद्रशेखर हायर सेकेंडरी स्कूल, संत चार्ल्स कॉलेज के बूथों पर भी मतदाताओं की भीड़ काफी कम देखने को मिली। नगर पालिका व केके पब्लिक स्कूल के बूथ 10 बजे के बाद खाली हो गए। ठाकुर चौबीसी के सलावा, खेड़ा, रार्धना गांव के बूथों पर ...