दिल्ली, फरवरी 5 -- 30 जनवरी को दिल्ली के मेहरौली इलाके में 800 साल पुरानी मस्जिद को तोड़ दिया गया था। मस्जिद के साथ ही मदरसे और कब्र पर भी बुलडोजर गया था। अब यह मामला देश की संसद तक पहुंच गया है। कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने सोमवार को राज्यसभा में अखूंदजी मस्जिद और मदरसे पर बुलडोजर चलाने का मामला उठाया। इमरान प्रतापगढ़ी ने मेहरौली की अखूंदजी मस्जिद के साथ ही दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में हाल ही में ढहाई गई मस्जिदों का मुद्दा भी संसद में उठाया। अबूधाबी जाकर शेख ज़ायद मस्जिद में मुस्कराते हुए सेल्फी लेने वाले हमारे प्रधानमंत्री जी को मेहरौली की 700 साल पुरानी अखूंजी मस्जिद के टूटने की चीखें क्यूँ नहीं सुनाई पड़तीं।सरकार इस सदन में देश को यक़ीन दिलाये कि एैतिहासिक सुनहरी बाग़ मस्जिद को सुरक्षित रखा जायेगा। pic.twitter.com/pkBNS2Rft0- Im...