आरा, फरवरी 9 -- जगदीशपुर। निज संवाददाताजगदीशपुर प्रखंड की विमवां पंचायत में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान फेज दो के तहत शुक्रवार को समारोहपूर्वक 43 लाख रुपये की लागत से कचरा उठाव और अपशिष्ट प्रबंधन योजना का शुभारंभ जिला समन्वयक रंजय बैठा, जिला सलाहकार विनय कुमार सहित मुखिया ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित करने के बाद फीता काटकर किया। अब घर-घर कचरा उठाने का काम शुरू हो गया है। 26 सफाई कर्मी ड्रेस कोड में हर घर के दरवाजे के पास खड़े होकर सिटी बजाकर कचरा संग्रहित करेंगे। पंचायत में कचरा प्रबंधन की शुरुआत होने पर लोगों में काफी खुशी देखी गयी। मौके पर पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने ग्रामीणों के बीच एक हरा और एक नीला रंग के डस्टबिन का वितरण किया। पंचायत के 12 वार्डों में डोर-टू-डोर कचरा का उठाव को लेकर एक ई-रिक्शा और 12 डस्टबिन युक्त ठेला को ...