बस्ती, मई 9 -- बस्ती।लोकसभा चुनाव में लगे वाहनों का विधानसभा वार रूट का आवंटन रूटचार्ट के अनुसार नौ से 11 मई तक परिवहन विभाग के कार्यालय में स्थापित निर्वाचन सेल से किया जाएगा। यह जानकारी एआरटीओ पंकज सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि पोलिंग पार्टियों को मतदान स्थल तक ईवीएम एवं अन्य सामग्री के साथ पहुंचाने व वापस लाने के लिए स्कूली व निजी वाहनों को लगाया गया है। वाहनों को विधानसभावार रूट चार्ट के अनुसार लगाया जाना है। इसके लिए उनके कार्यालय में स्थापित निर्वाचल सेल में नौ से 11 मई के बीच वाहनों का आवंटन रूट चार्ट के अनुसार किया जाएगा। सभी वाहन स्वामी अपने वाहनों की सूची मय चालक का नाम व मोबाइल नंबर के साथ उक्त तिथि को कार्यालय में पहुंचकर निर्वाचल सेल से सम्पर्क करें। वाहन स्वामी अपने बैंक खाता का विवरण भी उपलब्ध कराएं, जिससे वाहन के किराया भु...