देवरिया, अप्रैल 27 -- देवरिया, हिंदुस्तान टीम।बिजली चोरी रोकने के लिए विजिलेंस की टीम छापेमारी करती है। इसके बाद भी लाइन लास में कमी नहीं आ पा रही है। वहीं कुछ मामलों में विजिलेंस की छापेमारी पर भी सवाल उठता रहा है। इसे देखते हुए उत्तर प्रदेश पावर कार्पोरेशन ने छापेमारी के दौरान वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी कराना अनिवार्य कर दिया है। जांच के बाद मौके से ही जांच आख्या निर्धारित प्रारूप में आरएमएस पोर्टल पर अपलोड भी करना होगा। जिले में लगभग 4.65 लाख विद्युत उपभोक्ता बिजली का उपयोग करते है। इसके लिए जिले में 42 विद्युत 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र से उपभोक्ताओं को विद्युत आपूर्ति किया जाता है। जिले को मिलने वाली बिजली में 20 से 25 प्रतिशत की बिजली लाइन लास में चली जाती है। क्षेत्र के कुछ लोग अवैध रुप से बिजली का उपयोग करते है। इसके खिलाफ विजले...