कुशीनगर, मई 7 -- कुशीनगर। निज संवाददातारामकोला उप नगर के कप्तानगंज रोड स्थित नगर पंचायत कार्यालय के गेट के सामने उस समय अफरा तफरी मच गई, जब नगर पंचायत का सामान लेकर आया मालवाहक कार्यालय परिसर में जाते समय नाले का स्लैब टूटने से उसका चक्का उसमें फंस गया। इसके चलते रोड पर ही समानों को उतरना पड़ा। एनएच 730 के निर्माण के साथ कस्बा में सड़क के दोनों तरफ नाली व स्लैब का निर्माण कराया गया है। निर्माण की गुणवत्ता खराब होने के वजह से आए दिन स्लैब धंस रहे हैं। इससे छोटी मोटी दुर्घटनाएं होती रहती हैं। जो भी स्लैब टूट जाते हैं, जिम्मेदार उसकी सुधि नहीं लेते हैं। नाली के ऊपर स्लैब नहीं होने से आये दिन कोई ना कोई वाहन का पहिया उसमें फंस जाता है। जिससें कभी भी बड़ी दुर्घटना का सबब बन सकती है। सोमवार को नगर पंचायत में सामान लेकर पहुंचे मालवाहक कार्यालय के...