कुशीनगर, मई 2 -- कुशीनगर। लोकसभा निर्वाचन को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी व डीएम उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में तथा राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में प्रथम रेण्डमाइजेशन कार्य शुरु हुआ। ईवीएम कन्ट्रोल यूनिट, बैलेट यूनिट व वीवी पैट मशीनों के रेण्डमाइजेशन के सभी कार्य एनआईसी वीडियो कांफ्रेसिंग रूम में किए गए।बुधवार को कलक्ट्रेट स्थित एनआईसी कार्यालय में ऑनलाइन ईएमएस 2.0 की मदद से सातों विधानसभा क्षेत्रों पडरौना, रामकोला, फाजिलनगर, तमकुही, हाटा, खड्डा, कसया के प्रयोगार्थ ईवीएम, वीवी पैट मशीनों का प्रथम रेण्डमाईजेशन हुआ। इसके बाद संबंधित एआरओ यह उपकरण आवंटित किये गये। डीएम उमेश मिश्रा ने कहा कि यह प्रक्रिया पूरी तरह आनलाईन हैं। इसमें किसी भी प्रकार के मानवीय हस्तक्षेप नहीं हैं। सभी ईवीएम व वीवी पैट मशीनों का प्रथम रेण्डमाईजेशन कर विधानस...