लखनऊ, मई 9 -- Lucknow University College Admission 2024 : लखनऊ विश्वविद्यालय से संबद्ध कई राजकीय व वित्तपोषित कॉलेजों में परास्नातक में दाखिले के लिए आवेदन की शुरूआत हो गई है। अभ्यर्थी कॉलेजों की वेबसाइट के जरिए आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि एलयू से संबद्ध किसी भी कॉलेज में प्रवेश या आवेदन के लिए लखनऊ विश्वविद्यालय रजिस्ट्रेशन नंबर अनिवार्य कर दिया गया है। अभ्यर्थियों को विवि की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इसका शुल्क 100 रुपये है। दीन दयाल कॉलेज में पीजी के लिए आवेदन शुरू राजाजीपुरम स्थित पंडित दीन दयाल उपाध्याय राजकीय महिला पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. रमेश चंद्र वर्मा ने बताया कि परास्नातक में आवेदन की शुरूआत हो गई है। कॉलेज की वेबसाइट से आवेदन लिए जा रहे हैं। एमएससी रसायन विज्ञान में 30, एमए अंग्रेजी 50, अर्थशास्त्रत्त् 60, समाजश...