गोंडा, फरवरी 12 -- वजीरगंज, संवाददाता। ब्लाक के ग्राम रोजगार सेवकों ने बीडीओ व एपीओ से आठ बिंदुओं पर जानकारी मांगी थी जिसके संबंध में अधिकारियों से संतोषजनक जानकारी न मिलने पर ग्राम रोजगार सेवकों ने कार्य बहिष्कार करने की चेतावनी दी थी। सोमवार को डीसी मनरेगा जनार्दन प्रसाद यादव ने ब्लाक पर पहुंच कर रोजगार सेवकों के साथ बैठक कर उनके द्वारा मांगी गई बिंदुओं पर जवाब देने का आश्वासन दिया। डीसी मनरेगा ने कहा कि सभी रोजगार सेवकों को जल्द मानदेय मिल जाएगा। मनरेगा कार्य में प्रगति लाने के लिए निर्देशित भी किया। बैठक के बाद डीसी मनरेगा ने ग्राम पंचायत परसापुर महडौर व ग्राम पंचायत करौंदा में जाकर हो रहे कच्चे कार्यों को देखा। मौजूद संबंधित सचिव व ग्राम प्रधानों से गुणवत्तापूर्ण कार्य करने का निर्देश दिया। सोमवार को 75 ग्राम पंचायतों में से 39 ग्राम...