लखनऊ, अप्रैल 25 -- उत्तर प्रदेश में अब भी तीन लोकसभा सीटें ऐसी हैं, जहां पर एनडीए और इंडिया दोनों गठबंधन ने अपने प्रत्याशी घोषित नहीं किए हैं। इनमें से वीवीआईपी सीट रायबरेली ऐसी है, जहां पर लंबे समय से गांधी परिवार काबिज है। इस सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी आने के बाद ही भाजपा अपने प्रत्याशी की घोषणा करेगी। वहीं कैसरगंज की तरह राबर्ट्सगंज भी ऐसी सीट हैं, जहां पर मौजूदा सासंद को चुनाव लड़ाना है अथवा नहीं यह गुत्थी ही नहीं सुलझ पा रही है। कैसरगंज में चर्चाएं बृजभूषण शरण सिंह के इर्द गिर्द

कैसरगंज से सांसद बृजभूषण शरण सिंह पिछले दिनों पहलवानों के मुद्दों को लेकर काफी चर्चाओं में रहे। जिसकी वजह से भाजपा नेतृत्व इनके टिकट पर कोई फैसला नहीं कर पा रहा है, हालांकि वह पूरी तरह से चुनाव में सक्रिय नजर आ रहे हैं। नेतृत्व पर उन्हें भरोसा है। चूंकि इस सी...