रांची, फरवरी 9 -- रांची, संवाददाता। राजभवन उद्यान का भ्रमण करने शुक्रवार को 41924 लोग पहुंचे। उद्यान खुलने के बाद तीसरे दिन अन्य दो दिनों के मुकाबले तीन गुणा लोग पहुंचे हैं। उद्यान में सैंकड़ों तरह के गुलाब सहित विभिन्न औषधीय पौधों, मिग, चरखा और रुद्राक्ष के पेड़ का दीदार करने के लिए बड़ी संख्या में स्कूल और कॉलेज के छात्र भी पहुंचे थे। बड़ी संख्या में लोग अपने परिवार के साथ राजभवन पार्क पहुंचे थे। उद्यान में कई स्कूलों के बच्चे अपने शिक्षकों के साथ पहुंचे थे। उद्यान में स्कूली बच्चे फूल पौधों के साथ फोटों भी खिंचवा रहे थे। साथ ही उद्यान में मौजूद मैदान में बच्चे आपस में घेरा बनाकर खेलते भी देखे गए।जिनके पास आईडी कार्ड नहीं, उन्हें प्रवेश से रोका राजभवन में गेट नंबर दो से प्रवेश दिया जा रहा था। प्रवेश करने के लिए गेट के पास लंबी कतार लगी ...