नई दिल्ली, मार्च 12 -- 'जेएनयू' (JNU) की पहली झलक सामने आ गई है। मेकर्स द्वारा जारी किए गए पोस्टर पर बड़े-बड़े अक्षरों में 'जेएनयू' लिखा हुआ है और 'जेएनयू' के नीचे इसका पूरा नाम लिखा है। इस फिल्म का पूरा नाम 'जेएनयू- जहांगिर नेशनल यूनिवर्सिटी' है। इसके साथ ही पोस्टर पर भारत का नक्शा भी छपा हुआ है। भारत के नक्शे को किसी ने अपने हाथ में पकड़ा हुआ है और नक्शे पर लिखा है, 'क्या एक शैक्षणिक विश्वविद्यालय देश को तोड़ सकता है?'ये है फिल्म की स्टार कास्ट फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने पोस्टर रिलीज की जानकारी देते हुए लिखा, 'पहला पोस्टर रिलीज हो गया है....फिल्म 5 अप्रैल के दिन रिलीज होगी...शिक्षा की बंद दीवारों के पीछे देश को तोड़ने की साजिश रची जाती है।' तरण आदर्श ने अपनी पोस्ट में ये भी बताया कि इस फिल्म में सिद्धार्थ बोडके, उर्वशी रौतेला, पीयूष मिश्रा...