नई दिल्ली, अप्रैल 23 -- होंडा अमेज के लिए ग्लोबल NCAP की तरफ से बुरी खबर आई है। दरअसल, इस कार को सेफ्टी के लिए क्रैश टेस्ट में ग्लोबल NCAP ने सिर्फ 2-स्टार रेटिंग दी है। वहीं, चाइल्ड सेफ्टी के लिए इस कार को 0-स्टार मिले। अमेज ने एडल्ट सेफ्टी रेटिंग के लिए 34.00 में से 27.85 का स्कोर हासिल किया। जिसके चलते इसे 2-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली। वहीं, चाइल्ड सेफ्टी रेटिंग के लिए इसे 49.00 में से सिर्फ 8.58 पॉइंट मिले। इस तरह इसे 0-स्टार सेफ्ट रेटिंग मिली। अमेज भारतीय बाजार में बिकने वाली पॉपुलर सेडान है। ऐसे में इस सेफ्टी स्कोर से कार की सेल्स पर असर पड़ सकता है। हालांकि, कंपनी ने इसकी रेटिंग को लेकर कहा कि साउथ अफ्रीका स्पेक 2nd जनरेशन अमेज को 2019 में ग्लोबल NCAP द्वारा पहले इसे 4-स्टार रेटिंग दी जा चुकी है। इस कार में अब इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी...