वाराणसी, मई 9 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। विवेकानंदनगर कॉलोनी (चितईपुर) की जया झा को साइबर ठगों ने अधिकारी बनकर फोन किया। पार्सल में ड्रग्स और अन्य अवैध कागजात होने की बात कहकर डराया। गिरफ्तारी का डर दिखाकर अपने खाते में 1.40 लाख रुपये ट्रांसफर करा लिये। युवती ने चितईपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।पीड़िता के अनुसार 4 मई को एक कॉल आई। उधर से अविनाश कुमार नाम के युवक ने बताया कि आपके नाम और आधार कार्ड का इस्तेमाल करके 20 अप्रैल को मुंबई से थाईलैंड किसी ने पार्सल भेजा है, जिसमें पांच पासपोर्ट, क्रेडिट कार्ड, 140 ग्राम एमडीएम ड्रग्स, चार किलो कपड़े थे। इसे मुंबई कस्टम ने कब्जे में लिया है। फौरन साइबर क्राइम विभाग मुंबई में शिकायत करने को कहा। युवती ने कहा कि वह बनारस में रहती है। फोन करने वाले ने कॉल ट्रांसफर किया। दूसरी ओर से दूसरा व्यक...