नई दिल्ली, अप्रैल 26 -- भारतीय ग्राहकों के बीच पॉपुलर दिग्गज कार निर्माता कंपनी फॉक्सवैगन ने 2024 बीजिंग मोटर शो में अपनी नई टेरॉन एसयूवी को ग्लोबली शोकेस कर दिया। बता दें कि नई शोकेस हुई फॉक्सवैगन टेरॉन (Volkswagen Tayron) कंपनी की लेटेस्ट टिगुआन से काफी मिलती-जुलती है। टेरॉन एसयूवी 4,735 मिलीमीटर लंबी, 1,859 मिली मीटर चौड़ी और 1682 मिलीमीटर ऊंची है जिसके व्हीलबेस की लंबाई 2,791 मिमी है। अपकमिंग टेरॉन को अगले साल भारत में लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, कंपनी इससे पहले 5-सीटर टेरॉन एसयूवी को एल प्रो नाम से चीन में लॉन्च करेगी। यह भी पढ़ें- यामाहा की शान बन गई Rs.1.29 लाख की ये मोटरसाइकिल, बिक्री में बन गई नंबर-1कुछ ऐसा है कार का डिजाइन कार का बाहरी हिस्सा काफी हद तक टिगुआन से मिलता है। हालांकि, एसयूवी में सामने की तरफ आर ग्रेड में क्रिस-...