नई दिल्ली, मार्च 16 -- टाटा पंच को कैंटीन स्टोर्स डिपार्टमेंट यानी CSD पर कम टैक्स के साथ खरीद सकते हैं। देश के जवानों यहां से इस कार को खरीदने हैं तब उन्हें 28% की बजाय 14% ही GST देना होगा। CDS में पंच के कुल 14 वैरिएंट मिल रहे हैं। इसमें पेट्रोल के साथ CNG वैरिएंट भी शामिल हैं। लोगों के लिए पंच की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 6,12,900 रुपए है। जबकि CSD के लिए इसकी कीमत 5,43,954 रुपए से शुरू होगी। यानी बेस वैरिएंट 68,946 रुपए सस्ता मिलेगा। वहीं, इस माइक्रो SUV पर मैक्सिमम 1,13,733 रुपए की बचत होगी।टाटा पंच CSD Vs एक्स-शोरूम कीमतें1.2L Petrol-Manualवैरिएंटएक्स-शोरूमअंतरCSD Price (w/ GST)PureRs. 6,12,900Rs. 68,946Rs. 5,43,954Pure RhythmRs. 6,37,900Rs. 71,758Rs. 5,66,142AdventureRs. 6,99,900Rs. 78,733Rs. 6,21,167Adventure RhythmRs. 7,34,900Rs. ...