देहरादून, अप्रैल 27 -- उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में आज कुछ स्थानों पर हल्की बारिश और आलोवृष्टि हो सकती है। मौसम विभाग ने आकाशीय बिजली चमकने और 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का येलो अलर्ट जारी किया है।   बदरीनाथ में नर नारायण पर्वत पर बर्फबारी शुरू हई है । इधर, देहरादून में शुक्रवार को सीजन का सबसे गर्म दिन रिकॉर्ड किया गया। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक देहरादून के साथ ही राज्य के अधिकांश जिलों में कहीं-कहीं 30 अप्रैल तक हल्की बारिश हो सकती है। शनिवार को राज्य के अधिकांश पर्वतीय जिलों में कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि के भी आसार हैं। वहीं मैदानी इलाकों में शुक्रवार को तेज गर्मी रही। देहरादून में दिन का तापमान 38 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस सीजन सबसे ज्यादा है। हालांकि आज शनिवार को दिन का तापमान दो डिग्री कम 36 डिग्री स...