धनबाद, मार्च 29 -- धनबाद, संवाददाताशहर के तीन जलमीनारों से गुरुवार को आपूर्ति बाधित रही। इससे एक लाख से अधिक लोगों को सप्लाई पानी नहीं मिला। पानी नहीं मिलने से लोग विभाग के प्रति आक्रोशित दिखे। गर्मी के मौसम में पानी के इंतजार में स्थानीय लोग नल के पास घंटों देर गैलन और बाल्टी लेकर खड़े रहकर पानी आने का इंतजार करते रहे। पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कॉल सेंटर का कहना है कि मैथन में 10 घंटे बिजली नहीं थी। इस कारण मटकुरिया, धनसार और स्टीलगेट जलमीनार से आपूर्ति बाधित रही। इसका असर शुक्रवार को भी जलापूर्ति पर पड़ सकता है। बिजली कटने पर प्लांट में बंद रहा मोटर पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कर्मचारियों का कहना है कि सुबह सात बजे से लेकर शाम पांच बजे तक मैथन में बिजली नहीं रही। इससे सभी मशीन बंद रही। रॉ वाटर धनबाद के भेलाटांड़ वाटर ट्रीटमेंट प्लांट ...