मेरठ, अप्रैल 28 -- मेरठ। प्रबंध निदेशक पीवीवीएनएल ईशा दुहन ने डिस्कॉम मुख्यालय ऊर्जा भवन मेरठ बिजली सप्लाई, राजस्व वसूली, बिलिंग आदि एवं विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की। राजस्व वसूली में खराब परर्फोमेंस करने वाले 22 बिजली मंडल को चेतावनी जारी करने के निर्देश दिए। उपभोक्ताओं की सुविधा के लिये व्यापक स्तर पर बिजली कैंपों का आयोजन करने को कहा। इसमें अधीक्षण अभियंता, अधिशासी अभियंता उपस्थित रहेंगे और उपभोक्ताओं की समस्याओं का समाधान सुनिश्चित करेंगे। बैठक में बिलिंग, राजस्व वसूली, बिजली लाइन हानियां, रिवैम्पड डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम आदि वाणिज्यिक एवं तकनीकी बिन्दुओं पर विस्तृत चर्चा की गयी। प्रबंध निदेशक ने समस्त मुख्य अभियंता (वितरण) एवं अधीक्षण अभियंता (वितरण) को निर्देश दिये कि राजस्व वसूली के माहवार लक्ष्य हर हाल में 30 अ...