दरभंगा, अप्रैल 27 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को मुंगेर से विशेष हेलीकॉप्टर से शाम 4.40 बजे दरभंगा हवाई अड्डे पर पहुंचे। एयरपोर्ट पर करीब 40 मिनट रुकने के बाद यहां से वे विशेष विमान से शाम 5.20 बजे बरेली के लिए रवाना हो गए। प्रधानमंत्री ने रनवे पर ही स्वागत में खड़े भाजपा के दरभंगा जिला अध्यक्ष जीवन सहनी व एनडीए के अन्य कार्यकर्ताओं से बात की। इस दौरान उन्होंने सभी को मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए काम करने को कहा। प्रधानमंत्री ने भाजपा नेताओं से दरभंगा संसदीय सीट पर लोकसभा चुनाव की तैयारियों के बारे में जानकारी ली। शुक्रवार को मुंगेर में रैली खत्म होने के बाद बरेली रवाना होने से पहले पीएम मोदी दरभंगा एयरपोर्ट पर 40 मिनट तक रुके। इस दौरान उन्होने पार्टी नेताओं से दरभंगा सीट पर लोकसभा चुनाव की तैयारियों की जानकारी ली। इससे पहले प्रध...