मनेर पटना, मई 9 -- पाटलिपुत्र लोकसभा से इंडिया गठबंधन की उम्मीदवार व राज्यसभा सांसद डॉ. मीसा भारती ने बुधवार को रोड शो कर लोगों से आशीर्वाद मांगा। लेकिन मीसा का ये रोड शो चर्चा का विषय बन गया है। जिसमें डांसर के ठुमकों से लेकर हाथी-घोड़ों की परेड तक शामिल थी। मीसा के चुनाव प्रचार में हजारों समर्थकों की भीड़ उमड़ी। काली कार में सवार मीसा भारती लोगों का अभिवांदन स्वीकार रही थी। मनेर विधानसभा में लालू यादव की बड़ी बेटी मीसा भारती ने रोड शो किया। तो इस दौरान जगह-जगह सड़क पर घोड़े, हाथी और ऊंट से जोरदार स्वागत हुआ। इस दौरान हजारों की संख्या में समर्थक डीजे पर नाचे जा रहे हैं। साथ ही नर्तकियां भी डीजे पर ठुमके लगा रही थीं। हालांकि इस रोड शो में लालू यादव की गैरमौजूदगी समर्थकों को खल रही थी।  छितनावां से ढाई बजे दोपहर से रोड शो शुरू हुआ, नौ बजे ...