संभल, अप्रैल 28 -- हर बार के लोकसभा चुनाव में महंगाई, बेरोजगारी जैसे तमाम मुद्दे बनते हैं। जिसमें सबसे अहम मुद्दा महंगाई का रहता है। प्रत्याशी जनता के बीच जाकर महंगाई को कंट्रोल करने की बात करते हैं। जब वह चुनाव जीत जाते हैं तो जनता द्वारा उठाये गए महंगाई के मुद्दे को भूल जाते हैं और क्षेत्र में कम दिखाई देते हैं। इस बार के लोकसभा चुनाव में महंगाई को लेकर महिलाएं काफी चिंतित हैं, क्योंकि लगातार बढ़ती महंगाई ने घर का बजट बिगाड़ दिया है। ऐसे में महिलाओं को घर चलाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। सभी पार्टियों के प्रत्याशी दिन-रात एक कर अपने पक्ष में वोट करने के लिए पूरी ताकत झोंक रखी है, लेकिन कोई भी प्रत्याशी महंगाई, बेरोजगारी और शिक्षा जैसे मुद्दों पर बात नहीं कर रहा है। महिलाओं से जुड़े मुद्दे भी चुनाव में दिखाई नहीं दे रहे हैं...