पटना, अप्रैल 29 -- Bihar Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के दो चरणों के मतदान हो चुके हैं और तीसरे चरण को लेकर सभी दलों के बीच सियासी जंग की स्थिति बन गई है। वार-प्रहार और आरोप-प्रत्यारोप का दौर चरम पर पहुंच गया है। इस बीच नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर ट्वीट कर फिर बड़ा आरोप लगाया है। तेजस्वी यादव ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बार-बार बिहार आ रहे हैं लेकिन जनता के फायदे के मुद्दों पर बात करने के बजाय इधर-उधर के मामले उठाते रहते हैं। प्रधानमंत्री और उनकी पार्टी बीजेपी हिंदू-मुस्लिम, मंदिर-मस्जिद, शमशान-कब्रिस्तान जैसे मुद्दों में फंस कर रह गई है। सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट करके तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बड़ा हमला किया है। उन्होंने कहा है कि बिहार के लिए 10 सालों में...