देहरादून, अप्रैल 19 -- लोकसभा चुनाव में बैंक कर्मचारियों की ड्यूटी लगने के कारण बैंकों में बैंकिंग संबंधी कार्य बाधित हो गए। एटीएम में भी नगदी नहीं हैं। आने वाले कुछ दिनों तक यह समस्या बनी रह सकती है। दरअसल, चुनाव में सरकारी बैंकों के 80 फीसदी तक कर्मचारियों की ड्यूटी लगी है। बुधवार को रामनवमी का अवकाश था। गुरुवार को बैंक तो खुले लेकिन कर्मचारी नहीं होने कारण व्यवस्थाएं प्रभावित हुई। नगदी निकासी, नगदी जमा करने के लिए बैंक पहुंचे ग्राहकों को लौटना पड़ा। सबसे ज्यादा दिक्कत उन लोगों को हुई जो बीमारी के इलाज के लिए रुपये निकलने बैंक पहुंचे। देहरादून में एस्लेहॉल, घंटाघर, राजपुर रोड स्थित पीएनबी और एसबीआई की शाखाओं में कुछेक कर्मचारी ही नजर आए। उधर, बंजारावाला, पटेलनगर, माता मंदिर रोड, डालनवाला, रायपुर रोड स्थित बैंकों के एटीएम भी नगदी नहीं हो...