संभल, अप्रैल 28 -- लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए जनपद में पीएसी और बीएसएफ जवानों का पहुंचना शुरू हो गया है। शनिवार को संभल और असमोली में पहुंचे बीएसएफ का स्थानीय पुलिस और अफसरों ने स्वागत किया।जनपद में सात मई को वोट डाले जाएंगे। चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न करने के लिए पुलिस प्रशासन की ओर से तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। दूसरे चरण का चुनाव संपन्न होने के बाद शनिवार को पीएसी और बीएसएफ जवान जनपद में पहुंचने शुरू हो गए। शहर की चौधरी सराय चौकी पर बीएसएफ के अफसरों और फोर्स का सीओ अनुज चौधरी और कोतवाल पवन कुमार ने स्वागत किया। सभी को जलपान कराया गया और उनके ठहरने की स्कूल कॉलेजों में व्यवस्था की गई। वहीं असमोली में सीओ संतोष कुमार ने बीएसएफ के जवान और अधिकारियों का स्वागत किया। बच्चों को भेजे गए छुट्टी के मैसेज संभल। शनि...