गोंडा, फरवरी 12 -- गोण्डा, संवाददाता। बिजली सुधार के कार्यो में तेजी आई है और सभी के लक्ष्य तय कर दिए गए हैं। करोड़ों की लागत से कार्य अब अंतिम चरण में चल रहे हैं। पावर कार्पोरेशन के मुख्य अभियंता दीपक अग्रवाल ने बताया कि सभी को मार्च तक 65 फीसदी कार्य पूरे कराने के लक्ष्य तय कर दिए गए हैं। मंडल में 33/11 केवी के दस उपकेन्द्रों की क्षमता वृद्धि 6.67 करोड़ लागत से, 2173 ट्रांसफार्मरों को नए और क्षमता वृद्धि करीब 68 करोड़ की लागत से किया जा रहा है। वहीं 19 करोड़ की लागत से 340 जगहों की लाइन सुधार, साढ़े चार करोड़ की लागत से 73 उपकेन्द्रों की 33 केवी लाइन सुधारी जा रही है। इसके अलावा छोटी लाइनों के सुदृढ़ीकरण वाले 121 काम कराए जाएंगे। इस पर आठ करोड़ खर्च होंगे। वहीं विभाग के वर्कशाप में उच्चीकरण व अपग्रेडेशन आदि के 18 कामो पर 2.24 करोड़ खर्च किए जाएं...