मथुरा, फरवरी 9 -- 14 फरवरी बुधवार के दिन बसंत पंचमी पर ठाकुर बांकेबिहारी महाराज बहुरंगी गुलाल उड़ाकर बृज के विश्वप्रसिद्ध 40 दिवसीय होली महोत्सव का शुभारम्भ करेंगे। इसके लिए मंदिर में उत्सवीय तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। मंदिर सेवायत व इतिहासकार आचार्य प्रहलाद वल्लभ गोस्वामी ने बताया कि बांकेकिहारी मंदिर में बसंत पंचमी के दिन सर्वप्रथम बसंती वस्त्राभूषणों में सजे संवरे ठाकुर बांकेबिहारी की श्रृंगार सेवा के अंतर्गत गुलाल अर्पित किया जाएगा। हुरियारे स्वरूप में दर्शन दे रहे आराध्य प्रभु के समक्ष पंच मेवा युक्त केसरिया मोहनभोग का विशेष भोग धराया जायेगा। उन्होंने बताया कि बसंत पंचमी पर बांकेबिहारी को सरसों के फूलों के गुथे हुए गुंजे (माला) धारण कराए जाएंगे। ठाकुरजी को विभिन्न प्रकार के दिव्यतम ऋतु आधारित पदार्थ सेवार्थ निवेदित किए जाएंगे तथ...