संभल, फरवरी 14 -- श्री नारायण सेवा समिति के तत्वावधान में ब्रजनगर कॉलोनी स्थित भोलेनाथ भवन में बसंत पंचमी की पूर्व संध्या पर सोमवार को बाल कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें नगर के विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने कविता पाठ किया।बाल कवयित्री के रूप में छात्रा सिया चौहान ने कहा कि प्रेम क्या है, प्रेम क्या है वो जाने जो राधाकृष्ण-सा होता है, ऋतु धनगर ने कहा कि पर हाथ न आना मुगलों के, सौगंध दिवंगत पतियों की, सौगंध कृपाल भवानी की, सौगंध जले अरमानों की। आरुषि शर्मा ने कहा कि एक प्यारे परिवार की है ये कहानी, जीते थे खुशी से पिता ये अपनी जिंदगानी, राजवंश सक्सेना ने कहा कि मैकेनिक बिना टूल, मास्टर बिना स्कूल, टीवी बिना पिक्चर, सचिन बिना सिक्सर..., यश शर्मा ने वीर रस की कविता पढ़ते हुए कहा कि जीत की हवश नहीं, किसी पे कोई वश नहीं, क्या जिंदगी है...