संभल, फरवरी 14 -- सोमवार को रेलवे स्टेशन स्थित आरपीएफ जवानों ने ट्रेन नंबर 14006 में चार बच्चे लावारिस अवस्था में मिले थे। आरपीएफ ने इन बच्चों को बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया था। समिति द्वारा बच्चों की काउंसलिंग की गई तब जानकारी मिली कि बच्चे गोरखपुर से अपनी बहन के घर जाने के लिए बरेली के लिए बैठे थे। वह गलती से ट्रेन नंबर 14006 में बैठ गए। बच्चों ने बताया कि उनकी बहन की शादी बरेली के बकैनिया गांव में हुई है तथा बच्चों के पिता दिल्ली में मजदूरी करते हैं। बच्चों के जीजा अमन पुत्र दुबे निवासी बकैनिया बरेली को चंदौसी बुलाकर चारों बच्चों को पिता से फोन पर वार्ता कर सुपुर्द कर दिया। बच्चों को सुपुर्द किए जाते समय बाल कल्याण समिति के गौरव गुप्ता, नूतन चौधरी, नीलम राय, गौरव शर्मा व थाना आरपीएफ एएसआई योगेन्द्र सिंह, काविंद्र सिंह उपस्थ...