धनबाद, मार्च 29 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाताधनबाद में मौसम की आंख मिचौनी पूरे मार्च में जारी रही। होली में बादल और बूंदाबांदी के बाद एक बार फिर से मौसम का मिजाज 30 मार्च से बदलेगा। आसमान में बादल छाएंगे और हल्की बूंदाबांदी भी हो सकती है। गुरुवार को धनबाद का अधिकतम तापमान 36 डिग्री और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री रहा। दिन में गर्मी के साथ साथ तेज हवाएं चल रही थीं। मौसम विभाग के अनुसार धीरे-धीरे धनबाद में गर्मी बढ़ेगी। अप्रैल के पहले हफ्ते में यहां तापमान 40 डिग्री तक पहुंच जाने की संभावना है। दिन और रात के तापमान में अधिक के अंतर की वजह से लोगों में सर्दी-जुकाम की बीमारी बढ़ रही है। एक बार फिर से बारिश होने पर तापमान में उतार-चढ़ाव होगा। ----- बाजार में दिखने लगा गर्मी का असर गर्मी की दस्तक के साथ ही बाजार में भी इसका असर दिखने लगा है। जगह-जगह आ...