हापुड़, फरवरी 25 -- मेरठ रोड स्थित ब्रेनवेव्स इंटरनेशनल स्कूल में दो दिवसीय इंटरहाउस खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत 'खेलोगे तो खेलोगे 'मंत्र द्वारा विद्यार्थियों और अभिभावकों को खेलों के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया। इसमें बच्चों ने विभिन्न स्पर्धाओं में हिस्सा लेकर अपनी प्रतिभा दिखाई। समारोह का आरंभ दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। स्कूल में प्री प्राइमरी से कक्षा एक तक के बच्चों की खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। जिसमें विभिन्न छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। मेधावियों को विद्यालय की प्रधानाचार्या रेशू गोयल द्वारा पुरस्कृत किया गया। उन्होंने बताया कि खेल खेलना बच्चों के लिए जरूरी है। यह उनके शारीरिक स्वास्थ्य के लिए महत्वपूर्ण है। जिससे उनकी ऊर्जा का सही उपयोग होता है और उनकी शारीरिक क्षमताएं बढ़ती है। वहीं दूसरी तरफ ...