बलरामपुर, फरवरी 11 -- पांच नए मार्गों पर चलेंगी अनुबंधित बसें, प्रयागराज और आयोध्या धाम की बस सेवा से बढ़ी निगम की आय बलरामपुर, संवाददाता। बलरामपुर से प्रयागराज मेला जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए परिवहन बस सेवा शुरू की गई है। अभी 20 बसें प्रतिदिन प्रयागराज के लिए आ जा रही हैं। यात्रियों की संख्या बढ़ने पर बसों की संख्या बढ़ाई जाएगी। इस सेवा से यात्रियों को सुविधा होने के साथ निगम की भी आय बढ़ी है। प्रतिदिन 12 से 13 लाख रुपए की आमदनी निगम को हो रही है। इससे पहले परिवहन निगम की आय 10 से 11 लाख रुपए थी। यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए प्रयागराज में बलरामपुर डिपो का कैंप लगाया गया है। जिसमें सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक प्रयागराज में 14 फरवरी तक कैंप करते रहेंगे। यात्रियों की सुविधा के लिए परिवहन निगम ने जर्जर काया वाली बसों को सड़क से हटा दि...